यदि आप सर्च कर रहे हैं Best 5 Share Market books in Hindi और आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आप इन बुक्स को पढ़कर शेयर मार्केट को बिल्कुल गहराई से समझ सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि अब तक कई हजारों बुक शेयर मार्केट के ऊपर लिखी जा चुकी है और इनको पढ़ना तो संभव नहीं है नहीं तो अब कौन सी ऐसी किताब पढ़ी जाए जो हमें शेयर मार्केट के बारे में पूरी तरह सिखा दे ।
इसलिए आज मैं इस लेख में Best 5 Share Market books in Hindi के बारे में बताऊंगा जो आपको शेयर मार्केट का पूरा गणित सिखा देगी यदि आप इन बुक्स को पूरी तरह समझ लेते हैं तो कभी भी शेयर मार्केट में अपना पैसा डूबने का डर नहीं होगा । देखिए यह बात सब जानते हैं कि अच्छी कंपनी में निवेश करने से लंबे समय में पैसा जरूर बनता है लेकिन ऐसा केवल कुछ लोग ही करते हैं ।
मैं आपको इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि आप इन सबसे अच्छी Share Market books in Hindi को पढ़ने के बाद यह बात अच्छे से जान जाएंगे कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाया जाता है ।

1. इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (Intelijent Investor)
- शेयर मार्किट के दुनिया मे इंटेलिजेंट इन्वेस्टर सबसे बेहतरीन और सबसे ज्यादा बिकी जाने वाली किताब है।
- इंटेलिजेंट इन्वेस्टर किताब को the Bible of share market कहा जाता है इससे ही आप किताब की अहमियत पता कर सकते है।
- किताब के लेखक बेंजमिन ग्रैहम है जो दुनिया के सबसे महँ निवेशक और सलाहगार के तौर पर जाने जाते है
- किताब आप आपने भाषा मे पढ़ सकते है इस समय किताब अंग्रेजी समेत सभी अन्य भारतीय भाषा मे खरीदी जा सकती है।
- इस किताब के जरिये आप शेयर मार्किट के बुनियादी जानकरी ,शेयर बाजार विश्ल्षण कैसे करे ,लोस्स को कम कैसे करे और निवेश के समय अपने इमोशन कण्ट्रोल कैसे करे इसकी जानकारी मिलेगी।
2. शेयर मार्किट गाइड (Share Market Guide)
- किताब से नाम से ही आप जान सकते है की यह किताब शेयर बाजार को समझने के लिए है।
- इस किताब के लेखक सुधा श्रीमाली है जो की शेयर बाजार की एक्सपर्ट है।
- इस किताब की खासियत ये है की इसमे शेयर बाजार के जटिल पहलुओ को आसानी से समझाया गया है।
- शेयर बाजार मे कुछ भी ज्ञान नहीं होने वाले निवेशक इस किताब के जरिये शेयर बाजार मे कंपनी का रिसर्च कैसे करे सही शेयर चुनकर निवेश कैसे करे इस बारे मे जान सकते है।
3. रिच डैड्स गाइड टू इन्वेस्टिंग (Rich Dads Guide To Investing)
- रिच डेड पुअर डेड के लेखक रोबर्ट कियोसाकि ने ही इस किताब को लिखा है।
- किताब मे खासतौर पर निवेश कैसे करे के बारे मे बुनियादी बातो के बारे मे बताया है।
- इसमे बताया गया है की आमिर लोग कैसे निवेश करते है।
- आमिर लोगो जैसे निवेश का नजरिया कैसे बनाये और निवेश के विकल्प को ठीक से समझाया है ,
4. रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad)
- शेयर बाजार निवेश को शुरू करने के पहले आपको वित्तीय प्रबंधन को सीखना और चाहिए।
- रिच डैड पुअर डैड Robert Kiyosaki द्वारा लिखी गयी एक एक वित्तीय प्रबंधन पर आधारित किताब है इसी के कारन यह सबसे पहले स्थान पर है।
- इस किताब मे अपने इनकम का बजट बनाकर निवेश कर अपने कारोबार को आगे कैसे बढ़ाये इस बारे मे बताया गया है।
- किताब कहानी की तरह लिखी गयी है यही कारन से किताब काफी लोकप्रिय है
- इस किताब से आपको अपने पैसे का प्रबंधन का महत्व समझने आ जायेगा।
- और अगर अपने पैसे को बचा पाते है सही खर्च कर पाते है तो इससे निवेश भी आसान हो जायेगा।
इसे भी पढ़े- Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi|रिच डैड पुअर डैड
5. इंवेस्टमनी आमिर बनाने का स्टॉक मार्किट गाइड (Investomoney Stock Market Guide)
- इस किताब के लेखक प्रांजल कमरा जो की अपने युटुब चैनल फिनोलॉजी के फाउंडर है।
- यूट्यूब चैनल पर काफी सारे फॉलोअर है समां इसी समय वेबसाइट जो शेयर बाजार निवेश सलाह देती है।
- इस वेबसइट पर शेयर स्टॉक इंजन का अविष्कार किया है जो हर एक शेयर की जानकारी देती है।
- इस किताब के जरिये लेखक ने शेयर बाजार के प्रति लोगो के मन मे दर को निकलने की कोशिश की है।
- इस किताब को पढ़ने के बाद शेयर बाजार को आप एक अलग निवेश नजरिये से देखने लगेंगे।
यदि आप शेयर मार्केट में नए हैं तो आपको शेयर मार्केट के इन बेहतरीन पुस्तको को जरूर पढ़ना चाहिए यही किताबे आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सिखा देंगी ।
इस लेख में मैंने Best 5 Share Market books in Hindi के बारे में जितना हो सकता था बताया है यदि आपको कोई सवाल है या हमसे कुछ छूट गया है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं।